यूपी के श्रावस्ती में शनिवार को एक साथ पांच शवों को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए- खाक किया गया। हजारों की संख्या में लोग जनाजे में शामिल हुए। इस दौरान सभी की आंखें नम दिखीं। मृतकों के घर पर कोहराम मचा रहा।
मामला इकौना थाना क्षेत्र के मनिहारनपुरवा गांव का है। गांव निवासी रोज अली (35) ने बृहस्पतिवार की रात अपनी पत्नी शहनाज (30) व बच्चों बेटी तबस्सुम(06), गुलनाज(04) व बेटे मुईन (02) की हत्या करके खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला।
घटना के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आई थी। सूचना पर पहुंचे एसपी राहुल भाटी, एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम, सीओ भरत पासवान, सीओ अपराध आलोक सिंह आदि ने मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ जांच करके तथ्य जुटाए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार की रात पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। शनिवार को गमगीन माहौल में शवों को गांव के कब्रिस्तान में दफन किया गया।
बड़े भाई सहजाद ने सभी को दी मिट्टी
मृतक रोज अली व उसके परिवार के जनाजे में मनिहारनपुरवा के साथ-साथ कैलाशपुर ग्राम पंचायत व आसपास के गांवों के हजारों लोग शामिल हुए। कब्रिस्तान में पांचों शवों की शांति के लिए नवाज पढ़ी गई। मृतक रोज अली के बड़े भाई सहजाद ने पूरे परिवार को मिट्टी दी।
एक साथ पांच-पांच कब्रें देख दहल गए लोगों के दिल
रोज अली, उसकी पत्नी शहनाज व बच्चों बेटी तबस्सुम, गुलनाज व बेटे मुईन को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में साथ पांच कब्रें खोदी गईं। एक लाइन में खोदी गई पांच-पांच कब्रें व बच्चों के चेहरे देख जनाजे में शामिल हर किसी की आंखें नम हो गईं।
