{“_id”:”68f5e7d3a4a0bc2f610a4f14″,”slug”:”shravasti-home-guard-returning-from-duty-hit-by-car-died-on-the-spot-vehicle-being-seized-2025-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”श्रावस्ती: ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड को कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत; कब्जे में ली गई गाड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Road accident in Shravasti: यूपी के श्रावस्ती जिले में ड्यूटी करके लौट रहे होमगार्ड को एक कार ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
इसी कार से हुआ हादसा। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर महराज नगर के मजरा गुरूदत्त पुरवा निवासी ननकू(40) होमगार्ड जवान थे। रविवार को उनकी रात्रि ड्यूटी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भिनगा के यहां लगी थी। रात में ड्यूटी पूरी करने के बाद सोमवार की सुबह वो घर वापस जा रहे थे। इस दौरान बहराइच- जमुनहा मार्ग पर शिकारी चौड़ा गांव के पास उनकी बाइक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ननकू वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।मल्हीपुर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार की कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।