Shravasti:Three died in an accident when a bike collied to a tractor trolly.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


श्रावस्ती जिले के सिरसिया से नेपाल लौट रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बेचुआ गांव के निकट मंगलवार रात ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस दौरान मोटरसाइकिल में आग लग गई। टक्कर तेज होने के कारण मोटरसाइकिल चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि साथ में मौजूद महिला व एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें सीएचसी सिरसिया ले जाया गया। जहां से दोनों को भिनगा रेफर किया गया था। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

नेपाल राष्ट्र के बांके जिला अंतर्गत खास कुसमा छह निवासी गोवर्धन धर्ती (38) पुत्र खली राम मंगलवार को मोटरसाइकिल से भारतीय क्षेत्र में कहीं गया था। जहां से मंगलवार देर रात बांके जिला के पुराना नाका निवासी रामबहादुर (35) पुत्र केदार सिंह व कल्पना (28) के साथ मोटरसाइकिल से वापस नेपाल लौट रहा था। जैसे ही गोवर्धन मोटरसाइकिल लेकर चिल्हरिया राजपुर मार्ग स्थित सिरसिया थाना क्षेत्र के बेचुआ गांव के निकट पहुंचा तभी सामने से गल्ला लाद कर आ रही ट्रैक्टर ट्राली से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। टक्कर तेज होने के कारण मोटरसाइकिल की टंकी फटने से उसमें आग लग गई। जिससे मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई।

इस दौरान ट्राली के नीचे आ जाने से गोवर्धन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि राम बहादुर व कल्पना गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें मौके पर पहुंची राजपुर चौकी पुलिस ने सीएचसी सिरसिया पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के कारण दोनो को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। इस बारे में एसपी घनश्याम चौरसिया का कहना है कि मृतक के मिले मतदाता पहचान पत्र से उनकी पहचान हुई है। परिवार के लोगों को सूचना भेजी गई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *