
पुलिस गिरफ्त में श्रेया का पिता विनय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिधनू में छात्रा श्रेया सिंह के गोली मारकर खुदकुशी कर लेने के मामले में पुलिस ने उसके पिता विनय सिंह चंदेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से आत्महत्या के लिए प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को आर्म्स एक्ट, साक्ष्यों को छुपाने और लोकसेवक को गलत जानकारी देने के आरोप में पुलिस ने ही वादी बनकर बिधनू थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है। आरोपी पिता को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।