Shri Kashi Vishwanath Temple tenure of Trust will end in second week of December

kashi vishwanath dham
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का कार्यकाल दिसंबर के दूसरे सप्ताह में समाप्त हो रहा है। न्यास का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही नए अध्यक्ष व सदस्यों के चयन की प्रक्रिया आरंभ धर्मार्थ कार्य विभाग शुरू करेगा। संभावना जताई जा रही है कि न्यास के सदस्यों को दोबारा गठित होने वाले न्यास में मौका मिल सकता है।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष पद पर प्रो. नागेंद्र पांडेय को नौ दिसंबर 2021 को नियुक्त किया गया था। दो साल के बाद रिक्त अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति हुई थी। सदस्यों में पं. दीपक मालवीय, पं. प्रसाद दीक्षित, प्रो. ब्रजभूषण ओझा, प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय और प्रो. के. वेंकटरमण घनपाठी शामिल हैं। अधिसूचना जारी होने की तारीख से न्यास परिषद के सदस्य पर तीन सालों के लिए नामांकन अधिसूचित किया गया था। 

इसके पूर्व 2019 से नवंबर 2021 तक न्यास परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों का पद खाली थी। विश्वनाथ मंदिर के इतिहास में यह पहला मौका था जब जब दो साल बाद न्यास परिषद के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई थी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि दिसंबर में न्यास परिषद का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। कार्यकाल पूर्ण होने के बाद चयन प्रक्रिया आरंभ होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *