
गर्मी और उमस के साथ हजारों की भीड़। न गर्मी लोगों के उत्साह को कम कर पाई और न ही उमस बढ़ते कदमों को थाम पाई। गुरुवार को राम बरात जब कमला नगर में घूमी तो लोगों का उत्साह देखने लायक था। रथ पर घूमते हुए सिंहासन से जब श्री राम प्रजा को आशीर्वाद देते तो श्रद्धालु खुद को धन्य मानते।