1 of 7
निर्माणाधीन राम मंदिर
– फोटो : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक्स से
यूपी के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के विराजमान होने को एक वर्ष का समय पूर्णता की ओर है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह पूर्वक मनाने की योजना तैयार की है। इसी के अनुसार मंदिर निर्माण के शेष कार्य में तेजी आई है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्माण कार्य की ताजा तस्वीरें साझा की हैं। शिखर, प्रथम तथा द्वितीय तल पर निर्माण की तस्वीरें साझा की गई हैं। इससे पहले परकोटे में निर्माणाधीन शिव मंदिर, सूर्य मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और हनुमान मंदिर में से कुछ का स्पष्ट स्वरूप उभर आया है।
2 of 7
निर्माणाधीन राम मंदिर
– फोटो : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक्स से
शेष में निर्माण कार्य तेजी पर है। यही स्थिति मंदिर के शिखर निर्माण की है। निर्माण की प्रगति स्पष्ट परिलक्षित होने लगी है। निर्माण कार्य की देखरेख में लगे दायित्वधारी श्रम और ऊर्जा के साथ जुटे हैं।
3 of 7
निर्माणाधीन राम मंदिर
– फोटो : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक्स से
मंदिरों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी तरह राम मंदिर के शिखर का निर्माण भी तेज गति से किया जा रहा है।
4 of 7
निर्माणाधीन राम मंदिर
– फोटो : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के एक्स से
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस वर्ष भी 22 जनवरी को विशेष आयोजन की तैयारी है।
5 of 7
ayodhya
– फोटो : amar ujala
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र समय-समय पर परिसर का निरीक्षण कर निर्माण की गति को देखते रहते हैं।