उरई (जालौन) आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन प्रदेश सदस्यता प्रभारी बृजेन्द्र प्रताप सिंह जी एवम् ज़िलाध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह सेंगर (बीरु) जी के निर्देशानुसार क्षत्रिय भवन उरई में हुई जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर एडवोकेट पवन सिंह तोमर जी बुंदेलखंड संरक्षक अखिल प्रताप सिंह सेंगर जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,सौरभ ठाकुर जिला मंत्री युवा प्रकोष्ठ का आगमन हुआ
बैठक में 14 अक्टूबर को होने वाले दशहरा मिलन समारोह (इतिहास संरक्षण संवाद ) के विषय में चर्चा की गई जिसमें कार्यक्रम को एक भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया समारोह को लेकर सभी करणी सैनिकों का जोश सातवें आसमान पर था बैठक में बताया गया कि यह अवसर बहुत ही महत्वपूर्ण है सभी करणी सैनिक तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे और जालौन की धरती पर एक नया इतिहास रचेंगे
बैठक में उरई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जीतू ठाकुर को नगर अध्यक्ष उरई युवा प्रकोष्ठ के पद पर एवं हिमांशु ठाकुर को नगर उपाध्यक्ष उरई युवा प्रकोष्ठ एवं करीब दर्जन भर भाइयों को करणी सेना की सदस्यता दिलाई गई!
