{“_id”:”680f93c2a9656a7fbc07e3c9″,”slug”:”shubham-s-wife-said-my-husband-lost-his-life-first-he-should-be-given-martyr-status-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: शुभम की पत्नी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, बोली- मेरे पति ने सबसे पहले जान गंवाई, मिले शहीद की दर्जा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 28 Apr 2025 08:12 PM IST
Kanpur News: आतंकी हमले में मृतक शुभम की पत्नी ऐशान्या ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।जिलाधिकारी ने सीएम तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।
शुभम द्विवेदी की पत्नी व पिता ने डीएम से मुलाकात की – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
पहलगाम के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मुलाकात की। पत्नी ऐशान्या ने पति शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उनकी मांग को सीएम तक पहुंचाने और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
Trending Videos
ऐशान्या ने ज्ञापन देते हुए कहा कि 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पति स्व. शुभम द्विवेदी ने असाधारण वीरता का परिचय देते हुए प्राणों की आहुति दी। आतंकवादियों ने सबसे पहले मेरे पति को गोली मारकर शहीद किया। ऐशान्या ने कहा कि उनके त्याग और साहस ने न जाने कितनी जानों को बचाया और वह देश के लिए बलिदान हुए, इसलिए उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए। इस दौरान मृतक शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि मेरा बेटा चला गया, लेकिन सरकार की तरफ से उनको सम्मान मिले।