{“_id”:”66ff0d8a46687e049e0ed684″,”slug”:”shyams-life-was-taken-by-exorcism-orai-news-c-224-1-ori1005-120562-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: झाड़फूंक ने ले ली श्यामा की जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Fri, 04 Oct 2024 03:02 AM IST
कोंच। भाई बहनों के साथ जमीन पर सो रही किशोरी को सांप ने डस लिया। इससे वह अचेत हो गई। परिजन झाड़ फूंक के चक्कर में इधर-उधर ले जाते रहे, पर वह ठीक नहीं हुई। सुबह परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सांप को भी मार दिया है।
एट थाना क्षेत्र के अकोढ़ी बैरागढ निवासी रामकिशुन की पुत्रियां श्यामा, राधा, दीप्ति व प्रेमवती व दो पुत्र प्रेमजी व श्यामजी घर के एक कमरे में एक साथ जमीन पर लगे बिस्तरों पर सो रहे थे। रात लगभग डेढ़ बजे श्यामा (16) की नाक में सांप ने डस लिया। श्यामा की चीख पुकार सुन परिजन उठ गए देखा तो काला सांप वहीं बैठा था। इस पर उसे मार डाला।
घटना के बाद श्यामा अचेत हो गई। परिजन उसकी झाड़फूंक कराने में लगे रहे, लेकिन उसे आराम नहीं मिला। उसके बाद सुबह 9 बजे श्यामा को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया तब तक श्यामा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर एट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।