चारबाग स्टेशन यार्ड में सिग्नल फेल होने से मंगलवार रात लखनऊ मेल सहित 10 ट्रेनों के पहिये थम गए। ये ट्रेनें देरी की शिकार हुईं, जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

Trending Videos

मंगलवार रात 10:55 बजे चारबाग स्टेशन यार्ड में सिग्नल फेल होने की जानकारी हुई। इसके कारण चारबाग से हरदोई रेलखंड की ट्रेनों को रोक दिया गया। रेलकर्मियों ने सवा घंटे की मशक्कत के बाद गड़बड़ी को ठीक किया। रात 12:10 बजे इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बहाल हो सका।

ये भी पढ़े-  UP: बलरामपुर में इस्लामिक दावा केंद्र और कई जिलों की डेमोग्राफी बदलना था मंसूबा; निशाने पर रहती थी ऐसी महिलाएं

यहां इतनी देर तक खड़ी रहीं ट्रेनें

  • आरडीएसओ आउटर पर भोपाल एक्सप्रेस 2 घंटे
  • आलमनगर स्टेशन पर बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस 1.30 घंटे
  • मानकनगर स्टेशन के आउटर पर गरीब नवाज एक्सप्रेस 45 मिनट 
  • चारबाग स्टेशन पर एसी स्पेशल 45 मिनट
  • दिलकुशा स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस 45 मिनट
  • उत्तरेटिया स्टेशन पर मरुधर व बनारस इंटरसिटी 30 मिनट
  • चारबाग स्टेशन पर अहमदाबाद एक्सप्रेस 15 मिनट
  • चारबाग स्टेशन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस 10 मिनट 

ये भी पढ़े- UP: घोड़े को छोड़ गया बेटा, कुत्ते को भी नहीं ले गया साथ, पुलिस ने अब इन्हें सौंपा; छांगुर पर होगी ये कार्रवाई

बेगमपुरा का इंजन फेल, एक घंटे खड़ी रही

जम्मू से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से काकोरी में पहिये थम गए। दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन लखनऊ लाई गई। इससे ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर तय समय से एक घंटे से ज्यादा देरी से सुबह 8.20 बजे पहुंची। बुधवार सुबह ट्रेन के लोको पायलट ने काकोरी स्टेशन के पास इंजन फेल होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *