चारबाग स्टेशन यार्ड में सिग्नल फेल होने से मंगलवार रात लखनऊ मेल सहित 10 ट्रेनों के पहिये थम गए। ये ट्रेनें देरी की शिकार हुईं, जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
चारबाग स्टेशन यार्ड में सिग्नल फेल होने से मंगलवार रात लखनऊ मेल सहित 10 ट्रेनों के पहिये थम गए। ये ट्रेनें देरी की शिकार हुईं, जिससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
मंगलवार रात 10:55 बजे चारबाग स्टेशन यार्ड में सिग्नल फेल होने की जानकारी हुई। इसके कारण चारबाग से हरदोई रेलखंड की ट्रेनों को रोक दिया गया। रेलकर्मियों ने सवा घंटे की मशक्कत के बाद गड़बड़ी को ठीक किया। रात 12:10 बजे इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बहाल हो सका।
यहां इतनी देर तक खड़ी रहीं ट्रेनें
बेगमपुरा का इंजन फेल, एक घंटे खड़ी रही
जम्मू से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से काकोरी में पहिये थम गए। दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन लखनऊ लाई गई। इससे ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर तय समय से एक घंटे से ज्यादा देरी से सुबह 8.20 बजे पहुंची। बुधवार सुबह ट्रेन के लोको पायलट ने काकोरी स्टेशन के पास इंजन फेल होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी।