SIM dealers and sellers also on radar of cyber cell for running fraud network from Agra to Dubai and Thailand

पुलिस गिरफ्त में दुबई और थाईलैंड के अपराधियों को सिम सप्लाई करने वाले आरोपी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा से दुबई और थाईलैंड में ठगी का नेटवर्क चलाने के मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। अब साइबर सेल के रडार पर सिम डीलर और विक्रेता भी हैं। फर्जीवाड़ा कर लोगों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कर सिम जारी किए जा रहे थे। इसके बाद उन्हें साइबर ठगों तक पहुंचाया जाता था।

सिम से खाते और ई-वालेट बनाए जाते थे। पुलिस को आरोपियों से 420 सिम मिले थे। इनसे डीलर और विक्रेताओं की जानकारी जुटाई जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के बाद यह पता किया जाएगा कि यह काम कब से चल रहा था। इसमें कौन-कौन सम्मिलित हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *