
Sindhi community of Uttar Pradesh
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर पूरे सिंधी समाज ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाईयां बांटकर बीजेपी नेतृत्व को बधाई दी। इससे पूर्व शिव शांति आश्रम में चेट्टी चंद मेला कमेटी की पुरानी कमेटी को भंग करते हुए सिंधी समाज की आम बैठक में नई कार्य करणी में रत्न मेघानी को अध्यक्ष महामंत्री संजय जसवानी कोषाध्यक सतेन्द्र भवनानी संयुक्तमंत्री में सतीश आडवानी का मनोनयन किया गया।
मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी ने बताया की बैठक में मौजूद मोहन दास लाधान्नी राम बालानी श्याम किर्षणानी सुरेश छबलानी किशन चंद बंबानी नानक चंद लखमानी अशोक चांदवानी तरुण संगवानी संतराम चौंदवानी राजू जसवानी, हंसराज राजपाल, गुलाब जसवानी , सहित सभी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मेला कमेटी के अध्यक्ष रत्न मेघानी ने इस मौके पर कहा की 15 दिन के अंदर लखनऊ में कमेटी का गठन किया जाएगा
