
गायक चंदन सलूजा का आ रहा भजन श्रीराम का झंडा
– फोटो : स्वयं
विस्तार
अलीगढ़ जनपद के भजन गायक चंदन सलूजा ने प्रभु श्रीराम एवं अयोध्या मंदिर पर आधारित एक नया भजन बनाया है, जिसका शीर्षक श्री राम का झंडा है। भजन 18 जनवरी को रिलीज होगा।
चंदन सलूजा ने बताया कि इस भजन की शूटिंग भी अलीगढ़ अचल ताल पर की गई है। इसके वीडियो में महंत योगी कौशल नाथ, डॉ. ब्रिजेश शास्त्री के साथ काफी संख्या में राम भक्त भजन गा रहे हैं। इससे पहले भी चंदन सलूजा के भजन टी-सीरीज एवं व्हाइट हिल जैसी बड़ी कंपनियों पर रिलीज हो चुके हैं। उनका भजन 18 जनवरी को चंदन रिकॉर्ड्स पर रिलीज किया जाएगा।