Singer returning from Mumbai dies in Bandra Superfast


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। मुंबई से झांसी आ रहे नगरा निवासी नरेश साहू (58) की बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन में मौत हो गई। वह मुंबई में रहकर स्टेज पर गायन करते थे। ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी ने शव नीचे उतारा। हार्ट अटैक से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। दो साल पहले उनके इकलौते बेटे की भी असमायिक मौत हो चुकी।

थाना प्रेमनगर के नगरा गणेश नगर निवासी नरेश साहू परिवार के साथ मुंबई में रहते थे। स्टेज पर गाना गाते थे। रिश्तेदार उनके अभी झांसी में रहते हैं। बुधवार को मुंबई से बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन में सवार हुए वह झांसी आ रहे थे। झांसी पहुंचने से पहले सहयात्रियों को उनकी मौत के बारे में पता चला। यात्रियों ने ही जीआरपी को सूचना दी। उनकी मौत की सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि नरेश को बीस दिन पहले भी हार्ट अटैक आया था। दवा लेने पर आराम हो गया था। उनके इकलौते बेटे आकाश की दो साल पहले बीमारी इसी तरह हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनकी मौत की खबर लगते ही पत्नी मंजू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जीआरपी थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसमें कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *