
– फोटो : amar ujala
विस्तार
अंजान शहर लखनऊ में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों से ऑटो, रिक्शा चालकों ने मनमानी तरीके से किराया वसूला। राजधानी के 113 केंद्रों पर रविवार को आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई। विभिन्न केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बिहार व मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के परीक्षार्थी शामिल हुए।
हजरतगंत स्थित निजी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों के लिए बेहतर व्यवस्था थी लेकिन स्टेशन के बाहर आते ही निजी वाहन, ऑटो व रिक्शा चालकों की मनमानी बढ़ने लगी। महज चार से पांच किलोमीटर दूरी का 150 से 200 रूपये किराया लिया गया। कई परीक्षार्थियों के लिए लखनऊ शहर अजान था। निजी वाहन चालकों ने इसका नाजायज फायदा उठाया।
ये भी पढ़ें – राहुल की न्याय यात्रा: रूट को देखकर समझिए किन सीटों में दिलचस्पी दिखा रही है कांग्रेस, जानिए सियासी निहितार्थ
ये भी पढ़ें – स्वामी बोले- ज्ञानवापी मस्जिद को हटाकर पूरा मंदिर बनवाएंगे, भाजपा की जीत में कोई संदेह नहीं
गूगल मैप पर पांच किमी की दूरी, वसूले 150 रुपये
बिहार के आलोक ने कहा कि गूगल मैप पर चारबाग से परीक्षा केंद्र की दूरी महज पांच किलोमीटर दिखा रहा था लेकिन रिक्शा चालकों ने लंबी दूरी बताकर 150 रुपये किराया ले लिया। जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां तक की दूरी का किराया केवल 20 रुपये है। हालांकि, सुबह पाली में परीक्षा थी इसलिए चालकों की ओर से मांगे गये किराये को देना पड़ा।
अंजान शहर में मदद की बजाय लूटने पर लगे लोग
मध्य प्रदेश के सुरेश कुमार ने बताया कि लखनऊ में पहली बार आया हूं, यहां के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है। ऐसे में न केवल रिक्शा चालक बल्कि खानेपीने का सामान भी महंगा दिया गया। मध्य प्रदेश से शनिवार रात 11 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। सुबह स्टेशन के बाहर खाने के लिए गये तो दुकान पर हर सामान महंगा मिल रहा है। उतने पैसे नहीं थे कुछ खाया नहीं।
परीक्षार्थियों के लिए रेलवे स्टेशन पर की गई थी बेहतर व्यवस्था
कानपुर के अनूप ने कहा कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ ज्यादा थी। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई थी। यहां ठहरने के लिए टेंट लगाया गया था। पीने के लिए पानी की व्यवस्था थी। रेलवे प्रशासन ने भी परीक्षार्थियों की मदद की।
