
{“_id”:”688d1409c7f1693bf30e6c3a”,”slug”:”siphon-needs-repair-there-is-a-possibility-of-it-getting-damaged-jhansi-news-c-11-1-jhs1002-609938-2025-08-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: साइफन को मरम्मत की दरकार, क्षतिग्रस्त होने के आसार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रानीपुर। लुहरगांव घाट के पास सुखनई नदी में बने हुए साइफन को मरम्मत की दरकार है। नदी के तेज बहाव में इसके क्षतिग्रस्त होने के आसार बन गए हैं। सुखनई नदी में साइफन का निर्माण सन 1956 में हुआ था। साइफन के माध्यम से नहर का पानी दूसरी तरफ ले जाया जाता है। सपरार बांध से निकली नहर से कई दर्जन मौजों के किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचता है। लेकिन, नदी में बालू के दोहन से साइफन बालू के बाहर निकल चुका है और पानी साइफन के ऊपर से बह रहा है। यदि उसकी समय रहते मरम्मत न हुई तो यह क्षतिग्रस्त भी हो सकता है। तहसीलदार ललित कुमार ने बताया कि साइफन मरम्मत के लिए शासन को लिखा जाएगा। संवाद