उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर बीएलओ मसौदा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएंगे। सुबह 11 बजे वह बूथ पहुंचेंगे। वहां पर सूची को पढ़ेंगे। इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत बूथों पर काम शुरू हो गया है। जिन मतदाताओं को नोटिस मिलना है, उनका प्रारूप भी चुनाव आयोग ने दिखा दिया है।
ड्राफ़्ट मतदाता सूची में शामिल ऐसे वोटर, जिनकी मैपिंग पिछली एसआईआर की वोटर लिस्ट से सही ढंग से नहीं हुई है, उनको नोटिस भेजा जा रहा है। ऐसे मतदाताओं को नोटिस प्राप्त होने शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए नोटिस का सैंपल दिखाया है।
ड्राफ़्ट मतदाता सूची में शामिल ऐसे वोटर जिनकी मैपिंग पिछली SIR की वोटर लिस्ट से सही ढंग से नहीं हुई है उनको नोटिस भेजा जा रहा है। ऐसे मतदाताओं को नोटिस प्राप्त होने शुरू हो गए हैं । नोटिस का सैम्पल दिया जा रहा है। pic.twitter.com/KZI8BjWulk
— CEO Uttar Pradesh (@ceoup) January 17, 2026
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 18 जनवरी को एक बार फिर सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने बूथों पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएंगे। ऐसे मतदाता जो मृतक, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि, स्थानांतरित, गणना प्रपत्र हस्ताक्षर कर बीएलओ को वापस न देने के कारण मसौदा मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए हैं, उनके नाम भी पढ़कर सुनाए जाएंगे। नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए भी लोग आवेदन कर सकेंगे।
महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या 1.20 करोड़ अधिक
दरअसल, एसआईआर के दौरान 1.54 करोड़ महिला मतदाताओं के नाम कटे हैं। ये संख्या मसौदा मतदाता सूची से बाहर हुए पुरुषों के मुकाबले 21 लाख ज्यादा है। इतना ही नहीं एसआईआर के दौरान प्रति हजार पुरुषों पर महिला मतदाताओं की संख्या 877 से घटकर 824 रह गई है। 6 जनवरी को जारी मसौदा मतदाता सूची में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की संख्या 1.20 करोड़ अधिक है। शहरी क्षेत्रों में 28 प्रतिशत तो ग्रामीण क्षेत्रों में 15.23 प्रतिशत कुल मतदाता कम हुए हैं।
