मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया में जारी मसौदा मतदाता सूची को लेकर लोगों की आपत्तियां और नाम जुड़ने में हो रही देरी पर लोगों की शिकायतों का सिलसिला जारी है। विभिन्न जिलों से लोग मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। सीईओ के स्तर से जिलों को समस्या के समाधान के निर्देश भेजे जा रहे हैं।
गोरखपुर सहजनवां के अमित मिश्रा ने शिकायत की है कि बीएलओ ने 20 नवंबर 2025 को सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया था। सभी दस्तावेज और अन्य जरूरी कागजात ठीक है। अब निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) के पास फॉर्म पड़ा हुआ है।
ऐसे ही अलीगढ़ के रवि कुमार ने अपने परिवार की शीला देवी का नाम जुड़वाने के लिए 26 अक्तूबर 2025 को फॉर्म भरा और अभी तक उनका नाम नहीं जुड़ पाया है। ऐसी ही शिकायत कानपुर के सीसामऊ के किशन कुमार की है। उन्होंने एक्स पर दस्तावेज अपलोड करते हुए लिखा है कि पुष्पा, किशन कुमार व वैशाली का नाम स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म-8 बीते 28 नवंबर 2025 को भरवाया गया, लेकिन अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया। ऐसी ही शिकायत अन्य लोगों ने की है। सीईओ कार्यालय की ओर से सभी जिलों के डीएम को तत्काल इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
