इटावा। एसआइआर के तहत जिले में एक ओर नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस दिए जा रहे है वहीं दूसरी ओर मतदाता बनने के लिए लोग फार्म- 6 जमा कर रहे हैं, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। 11 जनवरी के बाद से फार्म 6 जमा करने के काम में तेजी आई है और अब तक लगभग 21,000 फार्म जमा किए जा सके चुके हैं।
जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 1.37 लाख मतदाताओं को नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए 1437 बीएलओ की तैनाती की गई है। अब नोटिस के जवाब आ जाने पर उनके संबंध में निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल इन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अलग नहीं किए गए है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 18 जनवरी को एक बार फिर सभी बीएलओ बूथों पर बैठेंगे। वहां मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जाएगा।
डीआईओएस अतुल कुमार सिंह ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र स्थापित हैं, उन विद्यालयों के भवन 18 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोले जाएं ताकि मतदाता सूची को पढ़ने और मतदाताओं को सूची देखने की सुविधा मिल सके।