मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान हुए घर-घर सर्वे में 1.80 लाख मतदाता गायब मिले हैं। ये मतदाता घर छोड़ गए हैं या फिर मृतक हैं। साथ ही डुप्लीकेट भी शामिल हैं। दक्षिण, उत्तर और छावनी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता गायब हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को करीब 2 लाख फॉर्म डिजिटाइज्ड हुए। कुल 36 लाख मतदाता थे, जिनमें 23 लाख के गणना फॉर्म जमा हो चुके हैं। 12 लाख से अधिक मतदाताओं ने अभी फार्म जमा नहीं किए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान ने बताया कि 5% यानी 1.80 लाख मतदाता चिह्नित हुए हैं, जिनकी सूची सभी राजनीतिक दलों और उनके बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को भेजी जा रही है।

ये मतदाता बीएलओ को नहीं मिले हैं। राजनीतिक दलों को ऐसे मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई है। इन मतदाताओं के नाम 16 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली अनंतिम मतदाता सूची से कट जाएंगे। बड़ी संख्या में डुप्लीकेट मतदाता भी बीएलओ सर्वे में चिह्नित हुए हैं।

दूसरी जगह रहने वाले मतदाता को भरना पड़ेगा फॉर्म-6

जिन मतदाताओं ने अपना घर बदल दिया है। ऐसे मतदाताओं को बीएलओ ने घर-घर जाकर चिह्नित किया है। इन मतदाताओं के नाम सूची से कट जाएंगे। वर्तमान पता व क्षेत्र के आधार पर उन्हें नए सिरे से सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरना पड़ेगा। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान फिलहाल सिर्फ उन्हीं मतदाताओं से फॉर्म-6 भरवाया जा रहा है, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष हो रही है। नाम, पता में परिवर्तन के लिए फॉर्म-8 और सूची से नाम काटने के लिए मतदाताओं को फॉर्म-7 भरना होगा।

11 दिसंबर तक बढ़ा फॉर्म जमा करने का समय

उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया की अंतिम तिथि रविवार को बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है। पहले यह 4 दिसंबर थी। 4 नवंबर से जिले में एसआईआर प्रक्रिया शुरू हुई थी। 3,696 बीएलओ के अलावा करीब 2000 अतिरिक्त कर्मचारी भी सहयोग के लिए प्रशासन ने लगाए हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *