विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण सूची कार्यक्रम के तहत जहां प्राथमिक विद्यालय से बच्चे गायब हो गए हैं। वहीं, शिक्षक एसआईआर फाॅर्म भरने में लगे हैं। विकास खंड बरौली अहीर के आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में पड़ताल के बाद पता चला कि सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान बूथ है। इन विद्यालयों में तैनात शिक्षक बीएलओ की ड्यूटी में लगाएं गए हैं। वे घर-घर जाकर एसआईआर फाॅर्म का वितरण और एकत्र करने में लगे हुए हैं। ऐसे में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालयों में बच्चे नहीं आ रहे हैं।
गांव करभना में पुनरीक्षण कार्य के लिए तीन बीएलओ को लगाया गया है। सभी एसआईआर फाॅर्म भरने में लगे है। बूथ नं 149, 150, 151 तीन बूथ हैं। मौके पर तीनों बीएलओ रति शोभना, कृष्णा कुमारी, रिचा सहाय प्राथमिक विद्यालय में एसआईआर फाॅर्म भरने में लगे रहे। इनके विद्यालयों से बच्चे गायब मिले। बूथ 149 की बीएलओ रति शोभना ने बताया कि महिलाओं के फाॅर्म वितरण में पहचान न हो पाने के कारण थोड़ी कठिनाई हो रही है, लेकिन समयावधि रहते कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अब तक बूथ से 35 मृतक, गांव से पलायन कर चुके 19 ,डबल मतदाता के रूप में 49 , शादी होने के बाद ससुराल चली जाने वाले 24 मतदाता की पहचान की जा चुकी है। इनका एसआईआर फॉर्म नहीं भरा जाएगा। लगभग 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। बुढ़ाना, बरौली अहीर, कुआं खेड़ा, बिदा, मियां पुर, में भी शिक्षक एसआईआर कार्य में लगे हैं। विद्यालय बच्चों से खाली पड़े हैं। बीएसए जितेंद्र गोंड ने बताया कि शिक्षण कार्य थोड़ा प्रभावित हो रहा है, लेकिन जिन शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगी है, उन शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचने के निर्देश है। – ,
