इटावा। निर्वाचन नामावली के शुद्धिकरण को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। एसआईआर (विशेष पुनरीक्षण अभियान) के तहत जिले की तीन विधानसभाओं के 1.37 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी करने की तैयारी पूरी हो गई है। अगले एक-दो दिन में यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नोटिस मिलने के बाद मतदाताओं को अपनी पात्रता सिद्ध करने के लिए मात्र सात दिन का समय दिया जाएगा। साक्ष्य न देने पर मतदाता सूची से नाम काट दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मतदाता सूची में गड़बड़ियों को दूर करने के लिए चिह्नांकित किए गए मतदाताओं में सबसे बड़ी संख्या इटावा सदर विधानसभा की है। यहां 53,996 मतदाताओं को नोटिस दिया जाएगा। इसके साथ ही जसवंतनगर विधानसभा से 48,570 और भरथना विधानसभा से 34,934 मतदाताओं को नोटिस देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जिन मतदाताओं को नोटिस दिया जाएगा। उन्हें बीएलओ या संबंधित तहसील कार्यालय में सात दिन के अंदर उपस्थित होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। यदि कोई मतदाता निर्धारित समय सीमा में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करता है, तो निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उसका नाम विलोपित (डिलीट) कर दिया जाएगा।

नोटिस के बाद कम से कम सात दिनों का समय सुनवाई के लिए दिया जाएगा। नोटिस दो कापियों में होगी और उसमें कौन-कौन से दस्तावेज देने हैं, इसकी जानकारी दी गई होगी। वहीं दूसरी ओर जनपद में बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भर रहे हैं। वे हिंदी और अंग्रेजी दोनों में अपना नाम लिखें, जिससे मतदाता सूची व मतदाता कार्ड में उनके नाम की वर्तनी (स्पेलिंग) गलत न हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *