आगरा के बरौली अहीर में गांव श्यामों में एसआईआर फार्म भरने से बड़ी संख्या में पात्र मतदाता वंचित रह रहे हैं। उसका कारण चुनाव आयोग की ओर से जारी सूची में नाम न होना बताया जा रहा है।
प्रेम सिंह जिनका पहचान पत्र संख्या up/73/356/813020, सोना पत्नी प्रेम सिंह पहचान पत्र संख्या Up/73/356/813021, छोटेलाल पहचान पत्र संख्या up/73/356/813023 है। इन सभी के पास पहचानपत्र हैं। जबकि पूरे परिवार के नाम 2003 की लिस्ट से गायब है। वहीं, खिल्लू राम का नाम भी 2003 की लिस्ट से गायब है। खिल्लू राम की बेटी दुलारी अपने मायके में ही रह रही है ये भी अपना फॉर्म नहीं भर पा रही हैं।
वहीं, भूरी देवी पत्नी नारायण सिंह की 25 वर्ष पहले शादी हुई थी। लेकिन इन्होंने कभी वोट ही नहीं दिया है। जबकि पति की मौत हो चुकी है और बेटी की शादी भी कर चुकी हैं। श्यामों की 2003 की चार लिस्ट भाग संख्या 249, 250, 251, 252 हैं। इन लिस्टो से नाम गायब होने पर परिजनों की बेटियों के फार्म भरने से वंचित रह गई हैं।
इसी तरह बड़ी संख्या में लोग बालिग तो है मगर आयोग की जारी सूची में नाम न होने से एसआइआर फार्म नहीं भर सके राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ने निर्वाचन आयोग से पात्र वोटरों को चिह्नित कर बीएलओ से प्रमाणित करवा कर फार्म फीडिंग कराने की मांग की है।
