इस्राइल में नौकरी करने वाले युवाओं ने अमर उजाला से बातचीत के दौरान वहां के हाल बताए। बताया कि एक अक्तूबर को हुए मिसाइल हमले के दौरान ये लगा कि आज तो जान ही चली जाएगी।
{“_id”:”6702396454237fe0e80375ed”,”slug”:”siren-rings-during-war-in-israel-only-30-seconds-to-save-life-such-is-situation-2024-10-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Israel War: इस्राइल में जंग के बीच बजता है सायरन…जान बचाने के लिए केवल 30 सेकंड, जानें कैसे हैं हालात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इस्राइल ईरान युद्ध
– फोटो : Self
एक अक्तूबर को मिसाइल गिरी तो लगा…आज जान चली जाएगी। यहां यदि हमला होता है तो उससे पहले सायरन बजता है और केवल तीस सेकेंड आपके पास जान बचाने के लिए होते हैं। दहशत भरे ये शब्द इस्राइल में नौकरी कर रहे रवि शर्मा के मुख से निकले। उन्होंने अमर उजाला से बात की। हालांकि कहा कि अब हम पूरी तरह सुरक्षित हैं और भारतीय दूतावास लगातार हमारे संपर्क में है।