Sishamau Constituency By Election 2024 Result Date Vote Percentage SP Vs BJP News in Hindi

up by election
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कुल 48 मतदान केंद्रों के 275 बूथों पर बुधवार को मतदान हुआ। इसमें पूरी तरह से मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के 75 बूथों पर 61,787 वोटों में से 34,629 वोट पड़े, जो 56.08 प्रतिशत है। वहीं, हिंदू व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में कुल 1,96,231 मतदाताओं में से 95,502 ने वोट डाले। इन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 48.66 रहा।

इनमें बस्तियों का वोट भी शामिल है, जहां करीब 60 हजार मतदाता हैं। इन मतदाताओं का रुख जिस पार्टी की ओर होगा उसे ही जीत हासिल होगी। माना जा रहा है कि हार-जीत पांच से 10 हजार वोट के बीच होगी।

विधानसभा क्षेत्र के सबसे चर्चित मतदान केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 26 बूथ बनाए गए थे। इस हिसाब से पूरे विधानसभा क्षेत्र का सबसे ज्यादा बूथ वाला मतदान केंद्र रहा। आमतौर पर यह मुस्लिम क्षेत्र के मतदाताओं का गढ़ माना जाता है। 

यहां पर 52 से लेकर 62 प्रतिशत तक मतदान होता रहा है, लेकिन इस बार यहां सिर्फ 41.15 प्रतिशत वोट पड़े हैं। यहां पर कम वोटिंग होने की एक खास वजह यह भी रही कि बड़ी संख्या में पुलिस की पहरेदारी और बीच-बीच में दोनों पार्टियों की तरफ से हंगामा हुआ, जिस कारण मतदाता घरों से कम निकले। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें