sissatisfaction in Kurmi community after viral recording of Mayor Umesh Gautam in Bareilly

भारत सेवा ट्रस्ट पर पत्रकार वार्ता करते कुर्मी समाज के नेता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के महापौर की कथित रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद भाजपाइयों की आपसी खींचतान सामने आ गई है। बृहस्पतिवार को सांसद संतोष गंगवार के कैंप कार्यालय भारत सेवा ट्रस्ट में पार्टी के कुर्मी बिरादरी के नेताओं ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने महापौर उमेश गौतम और बरेली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि बरेली में संतोष गंगवार ने भाजपा को खड़ा किया है। महापौर का इस्तीफा न हुआ तो पार्टी को अंजाम भुगतना पड़ेगा।

‘ब्राह्मणों का काम है शिक्षा देना और भिक्षा लेना’

भोजीपुरा वार्ड 23 से जिला पंचायत सदस्य नरेंद्रपाल गंगवार ने कहा कि रिकॉर्डिंग सुनने के बाद खून खौल रहा है। ब्राह्मणों का काम है शिक्षा देना और भिक्षा लेना। महापौर पर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा को व्यवसाय बना लिया है। 

लॉटरी के टिकट ब्लैक करने का शिगूफा छेड़ा। कहा कि बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अब खुद को भाजपा का सच्चा सिपाही बता रहे हैं। भाजपा संतोष गंगवार की वजह से बरेली में है वर्ना यहां भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है। हमारी पहचान संतोष गंगवार से है, न कि भाजपा से।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *