
कोरोना पॉजिटिव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में कनाडा से आए युवक की बहन भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है। यह गुरुग्राम में निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। निजी लैब में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनकी दोबारा जांच कराई थी। युवती होम आइसोलेशन में है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली गेट सिविल लाइंस निवासी 32 वर्षीय युवक कनाडा से 27 दिसंबर को अपने घर आया था। इनकी 37 वर्षीय बहन भी छुट्टी में घर आई थीं। 2 जनवरी को दोनों ने हरीपर्वत स्थित निजी लैब में जांच कराई, जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव और युवती की निगेटिव आई। इस पर दोबारा नमूना जांच कराने पर युवती भी संक्रमित मिली है। अब संक्रमित मरीजों की संख्या सात हो गई है। इनमें से दो घर और एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है।