संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 10 Aug 2025 02:03 AM IST

Sisters decorated their brothers' wrists with Rakhi of love

कासगंज में रक्षा बंधन पर्व पर भाई को राखी बांधने के बाद घेबर ​खिलाती बहन ।



कासगंज। रक्षाबंधन उमंग और धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने प्यार की राखी भाइयों की कलाई पर बांधी। घर में मिष्ठान और पकवान की महक के बीच पर्व की खुशिया बिखर गई्रं। बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों में त्योहार का खास उत्साह रहा। इस बार भद्रा का साया नहीं होने से लोगों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दीं। तरह-तरह के पकवान तैयार किए गए। इसके बाद लोगों ने अपने घरों पर पूजन किया। इसके साथ ही घरों में नागपंचमी के दिन बोई गई भुजरियां की भी पूजा की और रक्षा सूत्र बांधे। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाने के साथ ही उनकी आरती उतारी। कलाई पर नेह की डोर बांधकर उनका मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देते हुए उनकी रक्षा का संकल्प लिया। पर्व के चलते घरों में दिन भर उल्लास का माहौल बना रहा। भाइयों के दूसरे शहरों में होने के कारण बहनों को राखी बांधने के लिए उनकी प्रतीक्षा करनी पड़ी। नन्हे-मुन्ने भाई-बहनों की खुशी देखते ही बन रही थी। उनकी कोमल कलाइयों पर राखी बांधने के बाद छोटी बहनों ने भैया राजा का मुंह मीठा कराने के साथ उनका दुलार भी किया। सबसे ज्यादा उत्साह उन मासूम बहनों में था, जो पहली बार अपने भाई को राखी बांध रही थीं।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *