

{“_id”:”67e5b8356d376ff12a094f1f”,”slug”:”sit-in-against-sdm-continues-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1133769-2025-03-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: एसडीएम के खिलाफ धरना जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन का धरना बृहस्पतिवार को भी तहसील कार्यालय स्थित एसडीएम न्यायालय के सामने जारी रहा। अधिवक्ताओं ने एसडीएम को हटाने की मांग की।
संगठन के महामंत्री राजेंद्र यादव एसडीएम न्यायालय में एक मामले को लेकर पैरवी करने गए थे तब एसडीएम सचिन वर्मा ने उनसे अभद्रता की थी। इसे लेकर अधिवक्ताओं ने धरना शुरू कर दिया। अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह चौहान और महामंत्री राजेंद्र यादव ने डीएम से मिलने की कोशिश की, पर मुलाकात नहीं हो सकी।