सीतापुर जिले के मछरेहटा के बीहट बीरम और आदिलपुर के बीच शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे आर जे जे एजुकेट प्वाइंट स्कूल की बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई।
घटना के समय स्कूल बस से बच्चे मछरेहटा से खैराबाद की तरफ स्कूल को जा रहे थे। तभी खैराबाद की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर और बस में आपस में टक्कर हो गई। बस में 25 बच्चे सवार थे जिसमें से एक बच्ची शगुन रस्तोगी पुत्री मनोज रस्तोगी उम्र करीब (9 वर्ष) निवासी मछरेहटा को हल्की चोट आई है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
वहीं, बस में सवार 2 शिक्षक प्रीति मिश्रा ( 26 वर्ष), अभय मिश्रा (25 वर्ष) निवासी राठौरपुर भी चोटिल हो गए। साथ ही ड्राइवर अनुज कुमार (40 वर्ष) को चोट आईं है
तीनों लोगों का इलाज सीएचसी मछरेहटा में चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है और उपचार किया जा रहा है।
