A milk man murdered in Ramkot Sitapur.

मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सीतापुर जिले के थाना रामकोट के खपूरा गांव में मंगलवार देर रात अधेड़ की धारदार हथियार से सिर के पीछे वार कर हत्या कर दी गई। मृतक दूध बेचने का काम करता था। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के खपूरा गांव निवासी प्रेम कुमार (50) पेशे से दूध बेचने का काम करता था। प्रेम खपूरा से  दूध लेकर सीतापुर में बेचा करता था। मंगलवार को भी प्रेम दूध लेकर निकला लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन की तो देर रात शव मिला।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रेम रोज़ करीब 50 लीटर दूध लेकर सीतापुर जाता था और बेंचकर वापस आता था। मृतक तीन भाइयों में मंझला था। मृतक की पत्नी रेनू, दो लड़के दिलीप, विवेक और एक लड़की गुड़िया का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर सीओ सिटी सुशील सिंह व फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम मृतक का अंगोछा और चप्पलें जांच के लिए अपने साथ ले गई है। 

ये भी पढ़ें – यूपी विधानसभा में ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा: नगर निकायों, प्राधिकरणों व कई विभागों में 8,170 करोड़ की अनियमितता

ये भी पढ़ें – शिक्षामित्रों के लिए बुरी खबर, न तो मानदेय बढ़ाएगी और न ही नियमित करेगी सरकार

6 साल पहले लगा था हत्या का आरोप

6 वर्ष पूर्व मृतक व उसके छोटे भाई बसन्त पर एक अमलेश्वर नामक शख्स की हत्या का आरोप लगा था। वहीं, 2 माह पहले भी मृतक पर हमला हो चुका है। 

सीओ बोले- हर एंगल पर कर रहे जांच 

सीओ सिटी सुशील सिंह ने बताया कि घटना की हर एंगल पर पड़ताल की जा रही है। घटना के शीघ्र अनावरण का प्रयास किया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *