
हताश होकर महिला सड़क पर ही लेट गई थी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतापुर जिले के थाना रामकोट क्षेत्र के काशीराम कालोनी निवासी एक महिला सोमवार को पुलिस पर दबंगो को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सड़क पर लेट गई।
उसके पुत्र अमन ने बताया कि वह शनिवार को अपनी छत पर फोन पर बात कर रहा था तभी उसी इलाके के एक दबंग व्यक्ति अखिलेश ने छत के दरवाजे पर ताला डाल दिया। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ जमकर मारा पीटा। अमन की मां और पिता संग पूरे परिवार को मारा।
ये भी पढ़ें – यूपी का मौसम: लखनऊ समेत मध्य यूपी में आज से बारिश के आसार, 6 दिसंबर को होगी मिचौंग तूफान की वापसी
ये भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव परिणाम: बसपा के हाथ आई निराशा, मप्र-छत्तीसगढ़ में रही खाली हाथ, राजस्थान में नीचे गिरा ग्राफ
आरोप है कि मारपीट के बाद में अखिलेश ने धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट की तो दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे। अमन ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस को बीते शनिवार को एप्लिकेशन दी। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, रामकोट पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।