सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में कुंवरपुर के पास लखनऊ निवासी युवक का शव पड़ा मिला है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच कर रही है।
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के करौरा गांव निवासी राजू (32) का शव बृहस्पतिवार देर रात कमलापुर पुलिस को कुंवरपुर के पास पड़ा मिला। मृतक की पत्नी पप्पी के अनुसार राजू उनके साथ बृहस्पतिवार को बाइक से चिकित्सक को दिखाने गये थे। वापस लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में पप्पी को कोई चोट नहीं आई।
मृतक के पिता रामऔतार ने बताया कि राजू की आठ माह पूर्व बलदेवनगर निवासी आशाराम की पुत्री पप्पी से शादी हुई थी। 14 जनवरी को राजू अपनी ससुराल आया था। 15 जनवरी को राजू अपनी पत्नी को खैराबाद के एक चिकित्सक के यहां दिखाने गया था। इसके बाद बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने राजू का शव मिलने की सूचना दी।
बताया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के अनुसार उन्हें राजू की मौत संदिग्ध लग रही है। उन्हें पप्पी पर हत्या कराने का शक है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
