Former MLA of Samajwadi party passed away.

रामपाल यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सीतापुर जिले की बिसवां विधानसभा से विधायक रहे रामपाल यादव (58) का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे रहे। देर रात मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर पहुँचने लगे हैं।

पूर्व विधायक रामपाल यादव वर्ष 2002 और 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे। पूर्व विधायक रामपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। वर्ष 2002 में उन्होंने बिसवां विधानसभा से चुनाव लड़ा था।

ये भी पढ़ें – लोकसभा 2024: वाराणसी के अलावा इन दो सीटों से लड़ सकती हैं प्रियंका, राहुल और सोनिया को लेकर खत्म हुआ सस्पेंस!

ये भी पढ़ें – यूपी: प्रदेश के बैंकों में 4580 करोड़ की लावारिस रकम, कोई दावेदार नहीं, सरकारी खातों में भी जमा अरबों रुपए

विधायक बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव से उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं। अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली सरकार में रामपाल यादव का काफी रुतबा माना जाता था। हालांकि अखिलेश और शिवपाल के रिश्तों में जब दरार पड़ना शुरू हुई तो रामपाल यादव ने  बीजेपी का दामन थाम लिया।

कुछ माह पूर्व ही वह एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत अन्य राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *