
मुठभेड़ के बाद का एक दृश्य।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतापुर जिले के मानपुर थाना और स्वाट सर्विलास पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान लूट के वांछित आरोपी व 25 हजारी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। इलाज के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
थाना रेउसा क्षेत्र का रहने वाला धीरज सिंह लूट का आरोपी है। वह लूट के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। महमूदाबाद कोतवाली पुलिस ने इसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें – राहत की खबर: यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली कनेक्शन और सामग्री की दरें, विद्युत नियामक आयोग का फैसला
ये भी पढ़ें – अखिलेश की पीडीए साइकिल यात्रा: पीडीए के ‘ए’ में छिपी है सपा की राजनीति, मुस्लिम वोटर को समेटकर रखने की चुनौती
उन्हीं की मुखबरी पर पुलिस टीम में मानपुर क्षेत्र में धीरज सिंह को तलाशना शुरू कर दिया। इस दौरान मंगलवार सुबह के समय आरोपी बाइक से जा रहा था। पुलिस टीम ने जब उसको रोका तो उसने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है।
एसपी बोले- लंबे समय से फरार था आरोपी
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी धीरज लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका इलाज कराया जा रहा है। ठीक होने पर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।