Accident in Sitapur: यूपी के सीतापुर जिले में बुधवार की देर रात ट्रैक्टर और पिकअप में भिड़ंत हो गई। इस घटना से पिकअप में आग लग गई। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

{“_id”:”67355950568ecc3dbe076f34″,”slug”:”sitapur-a-tractor-trolley-loaded-with-sugarcane-and-a-pickup-collided-a-massive-fire-broke-out-the-driver-s-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सीतापुर : गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप की भिड़ंत, लगी भीषण आग, ड्राइवर ने इस तरह बचाई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीतापुर में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला।
सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में बुधवार की मध्य रात्रि खुरवालिया तंबौर मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप की भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद पिकअप में आग लग गई। घटना में पिकअप सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर का अगला हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। आग ने पूरी पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर आई पुलिस ने दमकल को मौके पर बुलाया। बिसवां से दमकल मौके पर आई और आग पर काबू पाया। तब तक पिकअप पूरी तरह से जल गई। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। पिकअप में आग लगने से पहले ही ड्राइवर उससे निकलने में कामयाब हो गया।
ड्राइवर के अलावा बाकी उस समय गाड़ी में अन्य कोई सवारी नहीं थी। वहीं, देर रात वाहनों की अधिक आवाजाही न होने के कारण यातायात बाधित नहीं हुआ।