
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतापुर जिले की कोतवाली हरगांव क्षेत्र के मल्लापुर गांव निवासी कुरैशा (40) की बुधवार देर रात हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके एक रिश्तेदार पर लगा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के मल्लापुर निवासी कुरैशा (40) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी है। ग्रामीण मृतका के दूर के रिश्तेदार शमीम उर्फ़ बउवा पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। महिला के कैंसर पीड़ित पति की तीन माह पहले मृत्यु हो चुकी है। बुधवार देर रात बउवा और महिला के बीच किसी बात पर तकरार हुई थी।
महिला ने आरोपी को घर से भगा दिया था। मौका पाकर वह चाकू लेकर महिला के घर में घुसा और गला रेत कर हत्या कर दी जिसके बाद वह मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हरगांव पुलिस मौके पर मौजूद है।
