अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish

Updated Wed, 13 Aug 2025 11:27 AM IST

सीतापुर की सिधौली कोतवाली में दरोगा ने एक युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।


Sitapur: A young man is dying due to beating by a police inspector, he was referred to the hospital, died

घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


सीतापुर जिले की कोतवाली सिधौली में तैनात एक दरोगा पर एक युवक को पीटने का आरोप लगा है। युवक को मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

loader

Trending Videos

जसवंतपुर निवासी सत्यपाल यादव (26) पुत्र सोबरन की जाफरीपुरवा में परचून की दुकान है। वह रात में दुकान में सो रहे थे। चचेरे भाई अमित यादव ने बताया कि सत्यपाल दुकान में सो रहे थे। भण्डिया चौकी इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव गस्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सत्यपाल को जगाकर पूछताछ की।

आरोप है कि उसे बहुत मारा गया। इसके बाद दरोगा मौके से चले गए। सत्यपाल को पिटाई में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी रात 3 बजे हुई। वह सत्यपाल को रात में सीएचसी सिधौली लाये। वहां से सुबह 9 बजे मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उनकी मौत हो गई। परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *