
यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सीतापुर में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी पर कार्रवाई की है। उन्होंने कार्रवाई करने के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक सिधौली को तत्काल प्रभाव से हटाकर तंबौर स्थानांतरित किया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि विभागीय संवेदनशील मामलों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में न लाने तथा चिकित्सकीय कार्यों व पदीय दायित्वों में लगातार लापरवाही बरतने संबंधी प्रकरण का संज्ञान होने पर मेरे द्वारा दिए गये आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली के अधीक्षक को तत्काल हटाकरर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में स्थानांतरित कर दिया गया है। गंभीर व अक्षम्य कृत्य हेतु इनके विरुद्ध शासन स्तर पर कठोर विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें – रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 55 लाख वसूले, ड्रग्स के केस में फंसाने की दी धमकी
ये भी पढ़ें – पूरी रात आधे कपड़ों में छत पर खड़ा रखते हैं सीनियर…नए परिसर में रैगिंग से आहत छात्र ने छोड़ा छात्रावास
जिलेवार की समीक्षा
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिलावार मलेरिया मरीजों की समीक्षा व रोकथाम के उपायों व उसके असर की समीक्षा की थी। सीतापुर की समीक्षा के दौरान पता चला कि अधीक्षक रहे डॉ. राकेश वर्मा ने संक्रामक रोगों के पोर्टल यूनीफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) पर अपने क्षेत्र के मलेरिया मरीजो का आंकड़ा नहीं भरा था। उन्हें अपने क्षेत्र में मलेरिया मरीजों कि वास्तविक संख्या छिपाने का दोषी पाया गया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कार्रवाई कर दी।