अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish

Updated Wed, 06 Aug 2025 11:38 AM IST

सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक भाई-बहन की मौत हो गई। अनुमान है कि दोनों की मौत सर्प दंश से हुई है।


Sitapur: Brother and sister die under suspicious circumstances in Nilgaon, snake bite suspected

मामले की जानकारी पर एकत्र हुए लोग।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार देर रात मासूम भाई बहन की मौत हो गई। यह मौत सर्प दंश से बताई जा रही है। अटरिया के नीलगांव निवासी दीपू कनौजिया मंगलवार रात अपने दो पुत्र मानू और शिवांश व पुत्री वैश्वनवी तथा पत्नी मीरा के साथ कमरे में बिस्तर पर लेटे थे।

loader

Trending Videos

बुधवार सुबह पांच बजे देखा उनकी पुत्री वैश्वनवी (12वर्ष) व बेटा मानू (9वर्ष) अचेत अवस्था में हैं।  जिससे चीख पुकार मच गयी। परिजन दोनों को क्षेत्र के सिधौली स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें – उच्च वेतन वाली नौकरियों का हब बनेगा लखनऊ-कानपुर कॉरिडोर, कम से कम दो लाख हाई प्रोफाइल जॉब देने का लक्ष्य



ये भी पढ़ें – जिस थानेदार की छत्रछाया में बढ़ा छांगुर… उसने लखनऊ में खरीदी करोड़ों की जमीन; जमीनों पर कराया था कब्जा

प्रथमदृष्टया लोगों ने बताया कि सर्प दंश से मौत होना लग रहा है। परिवार व गांव के लोगों द्वारा खोजबीन की गयी पर कोई सांप घर में नहीं मिला। घटना से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। अटरिया थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी लोगों से मिली है। जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *