{“_id”:”6892f16fb43d79b58d0e91f6″,”slug”:”sitapur-brother-and-sister-die-under-suspicious-circumstances-in-nilgaon-snake-bite-suspected-2025-08-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sitapur: नीलगांव में संदिग्ध परिस्थितियों में भाई बहन की मौत, सर्प दंश का अंदेशा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक भाई-बहन की मौत हो गई। अनुमान है कि दोनों की मौत सर्प दंश से हुई है।
मामले की जानकारी पर एकत्र हुए लोग। – फोटो : amar ujala
विस्तार
सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार देर रात मासूम भाई बहन की मौत हो गई। यह मौत सर्प दंश से बताई जा रही है। अटरिया के नीलगांव निवासी दीपू कनौजिया मंगलवार रात अपने दो पुत्र मानू और शिवांश व पुत्री वैश्वनवी तथा पत्नी मीरा के साथ कमरे में बिस्तर पर लेटे थे।
Trending Videos
बुधवार सुबह पांच बजे देखा उनकी पुत्री वैश्वनवी (12वर्ष) व बेटा मानू (9वर्ष) अचेत अवस्था में हैं। जिससे चीख पुकार मच गयी। परिजन दोनों को क्षेत्र के सिधौली स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्रथमदृष्टया लोगों ने बताया कि सर्प दंश से मौत होना लग रहा है। परिवार व गांव के लोगों द्वारा खोजबीन की गयी पर कोई सांप घर में नहीं मिला। घटना से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। अटरिया थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी लोगों से मिली है। जांच की जा रही है।