Sitapur: counting for Sabhasad Election.

पैंतेपुर वार्ड बारातीपुर से जीते सरदार आलम व अय्यूब वार्ड महमूदाबाद खास से सभासद निर्वाचित।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सीतापुर जिले के तीन निकायों में रिक्त पदों पर सभासद उपचुनाव हुए थे। बृहस्पतिवार को मतों की गिनती की जा रही है। तहसील महमूदाबाद में दो व महोली में एक पद के लिए मतों की गिनती की जा रही है। इस बीच पैंतेपुर वार्ड बरातपुर से सरदार आलम को जीत मिली है। वहीं, अय्यूब पुत्र जुम्मन वार्ड महमूदाबाद खास से सभासद निर्वाचित हुए हैं।

Trending Videos

बता दें कि जिले में सभासद के तीन पदों पर मंगलवार को उपचुनाव हुआ था। नगर पालिका महमूदाबाद में वार्ड 16 महमूदाबाद खास की सभासद ने इस्तीफा दिया था। 

पैंतेपुर में वार्ड के सभासद उरूज आलम की मौत के बाद यहां उपचुनाव हुआ। यहां छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *