
पैंतेपुर वार्ड बारातीपुर से जीते सरदार आलम व अय्यूब वार्ड महमूदाबाद खास से सभासद निर्वाचित।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सीतापुर जिले के तीन निकायों में रिक्त पदों पर सभासद उपचुनाव हुए थे। बृहस्पतिवार को मतों की गिनती की जा रही है। तहसील महमूदाबाद में दो व महोली में एक पद के लिए मतों की गिनती की जा रही है। इस बीच पैंतेपुर वार्ड बरातपुर से सरदार आलम को जीत मिली है। वहीं, अय्यूब पुत्र जुम्मन वार्ड महमूदाबाद खास से सभासद निर्वाचित हुए हैं।
Trending Videos