
सिर में ही फंसी हुई थी गोली
घटना के बाद देर रात करीब एक बजे शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिर में ही गोली फंसी हुई थी। सुबह करीब 11 बजे उनका शव गोपालघाट स्थित श्मशान घाट ले जाया गया, जहां बेटे ने उनका अंतिम संस्कार किया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जांच के लिए भेजा जाएगा सुसाइड नोट
सीओ सिटी अमन सिंह ने बताया कि आलोक के पास से मिले सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही जो महिला घटना के बाद से शव को लेकर आई उसके बारे में भी पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पत्नी ने बताया कि महिला से उनके पति व अन्य सदस्यों की बात होती रही है। इसलिए उनको महिला पर कोई भी शक नहीं है।
आबकारी निरीक्षक ने की खुदकुशी
सीतापुर में बांदा के आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार दोपहर बाद सीतापुर में कार को भीतर से लॉक करके गोली मार ली। कार में ही उनका सर्विस रिवॉल्वर भी मिला। पिता ने मैकेनिक से कार का लॉक खुलवाकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आलोक को मृत घोषित कर दिया। उनकी बांयी कनपटी पर गोली लगी है। पुलिस ने महिला दोस्त को संदिग्ध मान पूछताछ की। उसके दुपट्टे में ही सुसाइड नोट फंसा मिला था। आलोक शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले थे। बांदा जनपद में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। पत्नी अमृता श्रीवास्तव भी बांदा में सहायक आबकारी आयुक्त हैं।
कार में उनके निढाल पड़े थे आलोक
परिजनों के मुताबिक आलोक छुट्टी लेकर घर आए थे। यहां उनके पुत्र अयान कुमार और एक पुत्री है। मंगलवार सुबह वह किसी काम से कार से निकले थे। कुछ देर बाद वैदेही वाटिका के पास बंद कार में उनके निढाल पड़े होने की सूचना मिली। पिता ईश्वर दयाल के मुताबिक, कार अंदर से लॉक थी। करीब ढाई बजे आलोक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजा गया है। एक महिला से पूछताछ की गई है।