Sitapur: Forensic team reached the house of rape accused MP, the victim had told the house to be the place of

सीतापुर सांसद पर रेप का आरोप।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर के घर शुक्रवार दोपहर फॉरेंसिक टीम पहुंची। टीम में शामिल चार सदस्यों ने घर के अंदर कमरों में जाकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद बाहर आकर भी फोटो खींची। पीड़िता ने आरोप में सांसद के घर को ही घटनास्थल बताया था, इसलिए यहां से सुबूत जुटाए जा रहे हैं। इससे पहले जब सांसद गिरफ्तार नहीं हुए थे, तो पीड़िता को पुलिस उनके घर पर लेकर आई थी जो कि विवेचना का हिस्सा बताया गया था।

Trending Videos

सांसद को बृहस्पतिवार दोपहर उनके आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उनकी ओर से अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिला न्यायाधीश के पास नियमित जमानत याचिका को दायर कर दी है। इस याचिका को एडीजे एमपी एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है। इसकी सुनवाई की तारीख चार फरवरी लगाई गई है।

अगर सांसद को बेल मिल जाती है, तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि पीड़िता की ओर से मौका मांग लिया जाए, जो कि पहले भी हो चुका है। हालांकि पुलिस के मुताबिक कुछ ही दिनों में कोर्ट की अनुमति के बाद वायरल वॉयस रिकार्डिंग को विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ में भेजा जाएगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वायरल रिकार्डिंग में आवाज किसकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *