{“_id”:”677f49029d2aadfb6700e183″,”slug”:”sitapur-miscreants-entered-the-village-late-at-night-to-commit-robbery-one-miscreant-died-in-the-clash-som-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sitapur: बदमाशों ने गांव में घुस कर की फायरिंग, एक ग्रामीण घायल, अज्ञात बदमाश की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घर के पिछले हिस्से से घुसे थे बदमाश। – फोटो : amar ujala
विस्तार
सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र के भडौली लखनियापुर गांव में बीती बुधवार देर रात बदमाशों व ग्रामीणों के बीच फायरिंग हुई। इसमें एक बदमाश व एक ग्रामीण घायल हुए। घायल अज्ञात बदमाश व ग्रामीण को सीएचसी लहरपुर लाया गया। वहां से बदमाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, ग्रामीण का इलाज जारी है और स्थिति सामान्य है। वहीं, बदमाश ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। बदमाश की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
Trending Videos
एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि भड़ौली लखनियापुर निवासी फुद्दी यादव के घर में रात में करीब 12 बजे कुछ अज्ञात चोर चोरी करने की नियत से घुस आये थे। आहट होने पर अज्ञात चोरों द्वारा भागने की कोशिश की गयी जिसमें घर के पीछे की ओर गन्ने के खेत से चोर द्वारा भागने व वेद प्रकाश व अन्य ग्रामीणों द्वारा पकड़ने के दौरान कटीले तार से वेद प्रकाश के पेट के निकट व एक अज्ञात चोर के सिर में चोट आयी।
ग्रामीणों द्वारा भी चोर से मारपीट की गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने वेद प्रकाश व बदमाश को सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया गया है। जहां वेद प्रकाश की स्थिति सामान्य है। अज्ञात चोर को जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया, इलाज के दौरान अज्ञात चोर ने दम तोड़ दिया। उसकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। वहीं, टीम गठित कर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया दो राउंड फायरिंग हुई, वेद प्रकाश ट्रामा रेफर
ग्रामीणों ने देर रात दो राउंड फायरिंग की बात बताई है। ग्रामीण प्रहलाद ने बताया कि बदमाशों की आहट मिलने पर फुद्दी और वेद प्रकाश ने घर के पिछले हिस्से की घेराबंदी की। बदमाश समान लेकर निकल रहे थे। इस दौरान एक बदमाश को पकड़ा गया तभी उसके साथियों ने दो राउंड फायरिंग की। एक गोली वेद प्रकाश के पेट मे लगी है। उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया है।