
धरने पर बैठे राकेश राठौर।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
सीतापुर जिले के विकास खंड पहला कार्यालय में बृहस्पतिवार को सांसद राकेश राठौर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने पहला ब्लॉक में अनियमितताओ पर सवाल उठाया।
सांसद के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही तहसील के अधिकारी पहुंच गए। सांसद राकेश राठौर ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बृहस्पतिवार को बैठक होनी थी। बिना किसी सूचना के इसे निरस्त कर दिया गया।
वहीं, ब्लॉक में करीब 12 करोड़ रुपये का बजट है। बैठक न होने के कारण विकास कार्य ठप पड़े हैं। अधिकारी सांसद को समझाने में जुटे हैं।