यूपी के सीतापुर में शनिवार की रात गोली मारकर डेयरी संचालक की हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना सिधौली कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद चौराहे की है। यहां राहुल यादव (25) का काव्या डेयरी नाम से प्रतिष्ठान है। रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान हमलावर ने सिर में गोली मार दी। उसे सीएचसी पहुंचाया गया। लेकिन, उसकी जान नहीं बच सकी।
