Sitapur: Paper leak allegation in pharmacy institute.

वायरल हुए वीडियो का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सीतापुर जिले के तालगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक फार्मेसी इंस्टीट्यूट में हंगामे का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में कुछ छात्र  पेपर लीक की बात कहते हुए हंगामा करते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

तालगांव थाना क्षेत्र के गांव परसारपुर में एक इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी है। बताया जा रहा है कि यहां एसजीपीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफीसर की परीक्षा शाम 4:30 बजे शुरू हुई थी। इंस्टीट्यूट में यह खबर फैल गई कि इसका  पेपर लीक हो गया। सूत्रों की माने तो करीब  15 से 20 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। 

सूत्रों ने बताया कि इस परीक्षा में परीक्षा केंद्र में 20 लोग बैठे थे। उनके पास सारे सवालों के जवाब मौजूद थे। करीब एक घंटे तक वह पेपर देते रहे। नकल की पर्ची हाथ में लेने की कोशिश की गई तो वह पर्ची मुंह में डालकर चबा गए। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और परीक्षार्थियों को शांत कराया। परीक्षार्थियों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर हल करवाने में कॉलेज का भी हाथ है। जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस विद्यालय परिसर में पहुंची। पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *