सीतापुर जिले के पिसावां के बदनापुर गांव में शनिवार को दूल्हे की दाढ़ी और अधिक बराती होने के कारण टली बरात स्थानीय लोगों के दखल से सम्पन्न हुई। शादी होने के बाद परिजनों ने दुल्हन को सोमवार को विदा कर दिया।
Trending Videos
सीतापुर जिले के पिसावां के बदनापुर गांव में शनिवार को दूल्हे की दाढ़ी और अधिक बराती होने के कारण टली बरात स्थानीय लोगों के दखल से सम्पन्न हुई। शादी होने के बाद परिजनों ने दुल्हन को सोमवार को विदा कर दिया।
इलाके के बदनापुर गांव में हरदोई के मिहींपुर निवासी विमल की बरात आई थी। स्थानीय लोगों की मानें तो करार की गई संख्या से अधिक बराती आने से जनाती नाराज थे। इसके साथ ही दूल्हे की बढ़ी दाढ़ी को लेकर भी शनिवार को विवाद हो गया था।
दुल्हन क्लीन शेव वाले दूल्हे से ही शादी करने की जिद पर अड़ गई। ऐसे में बरात बिना दुल्हन के वापस चली गई फिर रविवार को मामला पुलिस से होते हुए स्थानीय संभ्रांत नागरिकों तक पहुंच गया। लोगों ने दोनों पक्षों को बैठाकर मध्यस्थता कराई।
रविवार को बरात फिर गांव पहुंची जहां फेरे होने के साथ ही सारी रस्मों को पूरा किया गया। सोमवार सुबह विवाह की सभी रस्में संपन्न होने के साथ ही दोनों पक्षों ने राहत की सांस ली।