{“_id”:”6797b821afd510b3f60f5599″,”slug”:”situation-worsened-due-to-crowd-pressure-in-sri-banke-bihari-temple-in-vrindavan-health-of-five-devotees-deter-2025-01-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Vrindavan: श्रीबांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव से बिगड़े हालात, पांच श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत; हुए बेहोश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भक्तों की बिगड़ गई तबीयत। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को दर्शन करने आई एक युवती की तबीयत बिगड़ गई। इससे पहले रविवार को गणतंत्र दिवस पर आराध्य के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भीड़ के दबाव के बीच दर्शन किए। पांच सौ मीटर लंबी भक्तों की कतार लग गई। इस बीच चार श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। मंदिर में मौजूद चिकित्सकों की टीम ने बीमार श्रद्धालुओं का उपचार किया।
Trending Videos
सोमवार को फरीदाबाद निवासी अनु (21) पुत्री देवेंद्र सिंह परिवार के साथ आराध्य के दर्शन के लिए आईं। वह मंदिर में प्रवेश करतीं उससे पहले मंदिर के गेट संख्या दो के समीप जहां पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को रस्सा लगाकर रोक रहे थे। वहीं भीड़ के दबाव के बीच तबीयत बिगड़ गई। उन्हें घबराहट के साथ चक्कर आ गए। बताया जा रह है कि ब्लड प्रेशर कम हो जाने के कारण तबीयत बिगड़ गई।
इससे एक दिन पहले रविवार को गणतंत्र दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। सुबह से ही बांकेबिहारी मंदिर से लेकर पांच सौ मीटर दूरी तक विद्यापीठ चौराहा दूसरी ओर जुगल घाट तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच छोटे बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाओं को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस बीच मेरठ निवासी क्षमा (24) पत्नी सचिन की गेट एक के समीप तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं। हापुड़ निवासी रजनी मिश्रा (36) पत्नी पंकज मिश्रा को चक्कर आ गए। राजस्थान के झुंझनू निवासी सुरेश कंवर पत्नी विजय सिंह की गेट संख्या दो के समीप तबीयत बिगड़ गई।
महिला को घबराहट के साथ चक्कर आए। इधर, मंदिर परिसर में दर्शन करने के दौरान नई दिल्ली निवासी शिवम सिंघल (21) पुत्र अतुल सिंघल को दौरा पड़ गया। इससे वह भीड़ के बीच बेहोश हो गए। सभी को चिकित्सकों ने उपचार दिया तब जाकर उनकी हालत में सुधार आया।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत अशोक गोस्वामी ने बताया कि रविवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालु आराध्य श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के दर्शन किए।